मुस्कराहट खुशियों की चमकती धुप, लबो की कायनात है | प्यारी-सी मुस्कुराहट जिन्दगी की, बड़ी हसीं सौगात है || मुस्कुराहट एक आशा है, विश्वासों की भाषा है | उम्मीदों के दामन से, करती दूर निराशा है || मिट जाती है दूरियां, बन जाती हर बात है | खुशियों की चमकती धुप, लबो की कायनात है || मुस्कुराहट एक जादू- सी, सबको मित्र बना देती | स्नेह के पुष्प खिल जाती, वैरभाव मिटा देती || मुश्किलें सहज हल हो जाती, करती ये करामात है | खुशियों की चमकती धुप, लबो की कायनात है || अहसास इसका बड़ा सुखद, सबको है ये अपनाती | मुस्कुराहट सहज दिलो में, रहम भाव लेकर आती || पावन रूप सदा इसका, मिलता प्रभु का साथ है | खुशियों की चमकती धुप, लबो की कायनात है || जिन्दगी एक मुस्कुराहट, मुस्कुराहट बनकर जियो | मुस्कान एक अमृत की धरा, हर एक पल अमृत पियो | ये खुदा की है खुदाई, विघ्नों को देती मात है | खुशियों की चमकती धुप, लबो की कायनात है || पास जिसके मुस्कुराहट, सच्चा दौलतमंद है | बांटता जाता सभी को, सबको जो पसंद है || इसकी सह में है अमीरी, रोशन ये हयात है | खुशियों क...