Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

Translate

 आप हिम्मत का एक कदम बढाओं तो परमात्मा की सम्पूर्ण मदद आपके साथ होगी !

सोतो को भगवान जगाने आया है इसलिए भगवान ने कहा जागते रहो

(सोतो को भगवान जगाने आया है इसलिए भगवान ने कहा जागते रहो |) 1. स्वयं से प्रश्न करे कि हम इस दुनिया में क्यों आये है आखिर हमारा उद्देश्य क्या है अपने आप को जगाने का प्रयास करे और इन प्रश्नों पर विचार करे जागे तो ऐसे कि अखे बंद होते भी आपका मन सदैव जागते रहे | ताकि कोई चोर आप की खुशियाली प्रसन्नता   उन्नति को कोई चुरा न ले जाए 2. जिसने अपने भाग्य की कलम दूसरे के हाँथ में देदी वही सोता है | 3. जो व्यर्थ की इच्छाओं और आकांक्षाओ में फस रहता है वही सोता है | 4. जो स्वयं की मान सम्मान की कामना वास कोई कार्य करता है वही सोता है | 5. जो खुद की पहचान भूल दूसरो की पहचान के पीछे भागता है , वही सोता है 6. जो दूसरे की कमी कमजोरियों की और बुराइयों को देखने में अपना समय गवाते है वही सोता है 7. जो दूसरो की उन्नति देख इर्ष्या वश उसकी आलोचना में लगा रहता है वही सोता है 8. जो मियां मिट्ठू बनता है खुद ही खुद की बुद्धिमता की तारीफ करते नहीं भागता, वही सोता है 9. जो अपने जीवन में कोई योजना या कोई लक्ष्य लेकर नहीं चलता यदि वो नहीं जानता है कि उसे क्या करना है...

Labeles

Show more

Followers

Total Page Views